
जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के निर्देशन पर 14 जनवरी उतरायणी पर्व से लेकर 22 जनवरी, 2023 को अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में जनपद में सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम तथा गावों, नगर निकायों, मठ/मंदिर, देवालयों, समस्त नदियों के किनारे स्नान घाटों में विशेष सहभागिता से महिला मंगल दलों, युवा मंगल दलों, स्वंय सहायता समूहों, स्कूली बच्चों सहित आम जनमानस के द्वारा व्यापक सफाई अभियान, दीपोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जनपद के प्रमुख देवालयों क्यूंकालेश्वर मंदिर, कंडोलिया मंदिर, धारी देवी मंदिर, ज्वाल्पा धाम, सीता माता मंदिर फलस्वाड़ी, राजराजेश्वरी मंदिर देवलगढ़, कमलेश्वर मंदिर, सिद्धबली मंदिर, नीलकंठ महादेव, डांडा नागराजा मंदिर सहित अन्य जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन-कीर्तन, दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही जनपद/विकासखण्ड स्तर पर समितियों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा गावों व धार्मिक स्थलों पर जनमानस की सहभागिता से कलश यात्रा व झांकियो का आयोजन किया जाएगा।
दिनांक 14 जनवरी 2024 उत्तरायणी पर्व से लेकर दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के तहत विकास खण्ड – बीरोंखाल के 9 निम्न ग्राम पंचायतों के विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है
14-01-2024 स्थान नरसिंह मंदिर गडकोट, कुजोली शिव मंदिर में स्वच्छता अभियान व कीर्तन भजन कार्यक्रम प्रस्तावित है
15-01-2024 स्थान- शिव मंदिर मटेला में ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा स्वच्छता अभियान व कलश यात्रा प्रस्तावित है
16-01-2024 को स्थान शिव मंदिर सेरा सोमनाथ में स्वच्छता अभियान व कीर्तन कार्यक्रम
17- 01-2024 स्थान दीवा माँ मन्दिर सिसई स्वच्छता अभियान व कीर्तन कार्यक्रम
18-01-2024 को शिव मंदिर रिखाड़ स्वच्छता अभियान व कीर्तन कार्यक्रम
19-01-2024 स्थान दीवा माँ मंदिर कंडुली बड़ी में स्वच्छता अभियान कलश यात्रा व कीर्तन कार्यक्रम
20-01-2024 स्थान सेरा तल्ला सेरा सोमनाथ स्वच्छता अभियान कीर्तन कार्यकम
21-01- 2024 स्थान माता मंदिर ग्वीन तल्ला स्वच्छता अभियान कलश यात्रा व कीर्तन कार्यक्रम
22-01-2024 स्थान -जय तुंगनाथ मंदिर दुनाऊ महादेव स्वच्छता अभियान कलश यात्रा कीर्तन भंडारा कार्यक्रम
22-01-2024 स्थान शिव मंदिर स्यूसी स्वच्छता अभियान कलश यात्रा कीर्तन कार्यकम
इनके अतिरिक्त विकास खण्ड बीरोंखाल के प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम करवाना सुनिश्चित किया गया है इस लोकपर्व कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित है धन्यवाद
