पालाग्रस्त क्षेत्रों में नियमित चूना छिड़काव करेंः जिलाधिकारी

जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में राजस्व, पुलिस व परिवहन विभाग को संयुक्त रुप से शराब पीकर वाहन संचालकों के चालान करने के निर्देश दिये।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर करें कार्यवाही

शनिवार को आयोजित सड़क सुरक्षा की बैैठक में जिलाधिकारी ने शराब पीकर वाहन संचालित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने सभी उप-जिलाधिकारियों, पुलिस व परिवहन विभाग को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत नियमित रूप से वाहनों की चौकिंग करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जो नये मार्ग बने हैं उनका सही तरीके से निरीक्षण करें, जिससे उन मार्गो पर वाहनों का संचालन सुचारू किया जा सकेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पालाग्रस्त क्षेत्र हैं वहां चूना छिड़काव नियमित रूप से करें। जिससे पाला से हो रहे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। साथ ही उन्होंने जिस क्षेत्र में जो दुर्घटनाएं हुई हैं उनकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश उपजिलाधिकारियों को दिये।

उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं के कारणों की सही रिपोर्ट दें। कहा कि जो संबंधित अधिकारी रिपोर्ट सही नहीं देंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को दुर्घटनाओं पर रोक लगाने, शराब पीकर वाहन संचालित करने, मार्गों पर क्रैश बेरियर लगाने सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी व लोनिवि के अधिकारियों को कहा कि जहां अभी तक मार्गो पर झाड़ी कटान नहीं हुई उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे वहां समय पर झाड़ी कटान किया जा सकेगा।

बैठक में बताया गया कि बीते माह दिसम्बर, 2023 में कुल 3 दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 02 लोगों की मृत्यु व 02 लोग घायल हुए थे। बीते वर्ष माह जनवरी से दिसम्बर तक एम0वी0 एक्ट के तहत पुलिस विभाग के 8745 व परिवहन विभाग द्वारा 4522 चाहन किये गये हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इस वर्ष भी चालान की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। बैठक में अधीक्षण अभियंता लोनिवि पीएस बृजवाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट मनामिका, आरटीओ अनिता चंद, सीओ पुलिस वैभव सैनी सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

PAUDI GARHWAL NEWS
  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *