संदीप बिष्ट
देहरादून। स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नगर निगम देहरादून क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक के जरिये रंगमंचीय संस्था पर्वतीय रंगमंच परम आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है।
रंगमंचीय संस्था पर्वतीय रंगमंच परम के कलाकारों द्वारा हास्य और व्यंग्य से भरे नाटकों के द्वारा नुक्कड़ नाटको का प्रदर्शन किया जा रहा है। कलाकारों द्वारा हास्य और व्यंग्य से भरे नाटकों को दर्शकों खूब पसंद कर रहे है। परम के टीम लीडर योगंबर पोली ने बताया की नगर निगम के निर्देश पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना, एक पेड़ मां के नाम, कूड़ा पृथक्करण, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करना जैसे स्वच्छता के विषयों पर नुक्कड़ नाटक किये जा रहे हैं। ब्रह्मपुरी के काला ग्राउंड में आज स्वच्छता का महत्व समझाते हुए उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। परम की टीम में योगंबर पोली, नितेश बुड़ाकोटी, नीरज नेगी, राजेश शर्मा,मनीष बलूनी और प्रीति देवराडी आदि शामिल रहे। साथ ही स्वच्छता निरीक्षक मनीष डरियाल, राजेश पंवार सहित नगर निगम के पर्यावरण मित्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही टीम को पूर्ण सहयोग दिया।
Leave a Reply