उत्‍तराखण्‍ड कोटद्वार न्यूज़ पौड़ी गढ़वाल

“आपरेशन स्माइल अभियान” हाथरस से गुमशुदा युवती एएचटीयू टीम ने बरामद की

 

परिजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद…

कोटद्वार। आपरेशन स्माईल अभियान में जुटी एएचटीयू टीम ने लावारिस हालत में घूमती युवती को कौड़िया क्षेत्र से बरामद कर आवश्यक कार्यवाई के पश्चात उसके परिजनों की सुपुर्दगी में सकुशल सौंपा दिया। उत्तर प्रदेश के हाथरस से पहुँचे युवती के परिजनों ने पुलिस टीम को धन्यवाद अदा किया।

 

प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन स्माइल” अभियान के तहत गुमशुदाओं की तलाश में जुटी एएचटीयू टीम द्वारा बृहस्पतिवार को कौड़िया के निकट लावारिस हालत में घूमती युवती को पूछताछ के लिए जो एएचटीयू कार्यालय लाया गया। पूछताछ में युवती द्वारा अपना नाम रिचा(18) पुत्री ऊदय सिंह निवासी बरमाना हाथरस उत्तर प्रदेश बताया गया। टीम ने बालिका को सुरक्षा की दृष्टि से सिंबलचौड स्थित संप्रेषण गृह किशोरी में दाखिल कर युवती के घर संपर्क किया।

 

युवती के जयवीर ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन रिचा विगत बुधवार की सुबह घर से बिना बताए चली गई थी। जिसकी काफी तलाश करने के बाद हाथरस जंक्शन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एएचटीयू प्रभारी राजेन्द्र सिंह खोलिया ने बताया कि आज शुक्रवार को उसका भाई जयवीर व पड़ोसी गौसा मोहम्मद एएचटीयू कार्यालय पहुँचे जहां एएचटीयू टीम व सीडब्लूसी सदस्य द्वारा रिचा को काउंसलिंग के पश्चात उचित हिदायत उसके बड़े भाई जयवीर व पड़ोसी गौसा मोहम्मद की सुपुर्दगी में सौंपा गया।

 

पुलिस टीम में एएचटीयू निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया, महिला उपनिरीक्षक सुमन लता, महिला कांस्टेबल  मेहता, कांस्टेबल मुकेश डोबरियाल व सूर्यकांत सैनी शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *