आपरेशन मुस्कान: पुलिस ने गुमशुदा युवती को किया बरामद, परिजनों को सौंपा
कोटद्वार। पुलिस की आपरेशन स्माईल टीम ने क्षेत्र से गुमशुदा हुई युवती को बरामद कर आवश्यक कार्यवाही के बाद परिजनों के सुपुर्द किया है।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत 24 सितम्बर को धर्म सिंह द्वारा कोतवाली में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए कहा कि उनकी पुत्री पिंकी घर से बिना बताये कहीं चली गयी है तथा काफी खोजबीन करने पर भी उसका कहीं पता नहीं लग पाया है।
युवती की तलाश में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी राजेन्द्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में ऑपरेशन स्माइल टीम सुरागरसी में जुट गयी थी। युवती की खोजबीन में जुटी टीम ने शुक्रवार को बीईएल रोड़ से गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बरामद युवती की काउंसलिंग करवाने के पश्चात उसे सकुशल उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया।
पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमनलता, अपर उपनिरीक्षक कृपाल सिंह, मुख्य आरक्षी राजपाल, आरक्षी दिगम्बर, शेखर सैनी, मनोज नेगी व विद्या मेहता शामिल रहे।