श्रीमदभागवत कथा के छठे दिन भक्तो ने सुना गोपी लीला, कृष्ण भक्ति व रूक्मणी विवाह का प्रंसग 

संदीप बिष्ट

कोटद्वार।शिल्पा एवं माहेश्वरी परिजनों की ओर से नगर निगम कोटद्वार के महाराजा वेडिंग प्वाइंट कोटद्वार मे आयोजित श्रीमदभागवत कथा के छठे दिन व्यास नरेंद्र प्रसाद ने गोपी लीला,कृष्ण भक्ति व रुक्मणी विवाह का प्रंसग संगीत के साथ प्रस्तुत किया। व्यास नरेन्द्र प्रसाद ने राधा का नाम लिए बिना की जा रहे कृष्ण भक्ति अधूरा बताते हुए कहा की सभी भक्तजनो को कृष्ण भक्ति से पूर्व राधा का नाम अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने बताया की पक्षीराज मोर के पंख को अपने सिर पर धारण करने के कारण श्रीकृष्ण को मोर मुकुट के नाम से भी जाना जाता है और इसीलिए पक्षीराज मोर को हमारे सनातन संस्कृति में बड़े सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।

इस अवसर पर विजय कुमार माहेश्वरी ,रूचिन माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, शिल्पा नेगी, रेखा माहेश्वरी, सुनीता माहेश्वरी, नीलम माहेश्वरी, शिप्रा माहेश्वरी, गम्भीर सिंह नेगी, मंजु नेगी, गणेश नेगी, अर्जुन सिंह नेगी अनीता रावत,गोपाल बंसल, अमित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विमला रावत, बीरेन्द्र सिंह चौधरी, सुनीता चौधरी,प्रदीप अग्रवाल,कैलाश मित्तल, नन्दकिशोर मित्तल, ओमप्रकाश शर्मा आदि भारी संख्या मे श्रीमदभागवत कथा का श्रवण किया।

  • Related Posts

    कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर दी मंजूरी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लगभग 33 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इस बैठक के दौरान बजट प्रस्तावों और…

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *