श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार के मंदिरों के किये दर्शन
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कोटद्वार में आयोजित विभिन्न महोत्सवों में देर रात्री तक प्रतिभा करते हुए प्रदेश वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। ऋतु खंडूड़ी भूषण ने गीता मंदिर , भैरव मंदिर आमपड़ाव , श्री बालाजी मंदिर कालाबड, श्री गुरु मंदिर घमंडपुर में पहुँच कर क्षेत्रीय जनता के साथ भजनों एवं जयकारों के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव मनाया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की पूरे भारतवर्ष में यह देखकर खुशी होती है कि हमारी संस्कृति और हमारे बच्चे सही दिशा की ओर बढ़ रहे है आज घर- घर में कान्हा के रूप में बालक और राधा के रूप में बालिका संवरती व सजती दिखाई दे रही है।
कहा की पूर्व काल से ही हम सभी भगवान श्रीकृष्ण से प्रेरणा लेते आये है। भगवान श्रीकृष्ण ने बाल लीलाओं से लेकर कुरुक्षेत्र के मैदान तक सभी स्वरुपों में समाज के अन्दर धर्म ,सत्य व न्याय की स्थापना की है। भगवान श्रीकृष्ण का नटखट रूप हम अपने बच्चों में महसूस करते है । कहा की हम सभी को श्रीकृष्ण की जीवन गाथा से प्रेरणा लेकर सही मार्ग पर चलते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में लाने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अन्थवाल, पार्षद कमल नेगी, नीरू बाला खंतवाल, प्रेम प्रजापति, हरि सिंह पुंडीर, पंकज भाटिया, विनय शर्मा,सोनिया असवाल, कुलदीप रावत, रजनीश चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे ।