सावन माह के पहले सोमवार पर नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं पर की गई पुष्प वर्षा

संदीप बिष्ट
ऋषिकेश। सावन माह के पहले सोमवार पर नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं पर यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने गरुड़ चट्टी में पुष्प बरसाकर स्वागत किया। नीलकंठ मंदिर में बड़ी संख्या में शिव भक्त भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति और श्रद्धा व्यक्त करने के लिए पहुंचे थे।


विधायक रेनू बिष्ट ने श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि सावन माह में भगवान शिव की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है और नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करना सौभाग्य की बात है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने भी इस अवसर पर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया तथा मंदिर परिसर में व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जलाभिषेक करने आ रहे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानियों नहीं होनी चाहिए। यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने गरुड़ चट्टी के पास “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत कटहल, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आम के पौधे रोपे। जिलाधिकारी ने रोपे गए पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकरी यमकेश्वर चतर सिंह चौहान, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, नायब तहसीलदार जयकृत रावत, राजस्व उप निरीक्षक विवेक कुमार तथ वन विभाग व पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग

    जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग – कलम की पहल

    लालढांग पंचायत घर पर हुई आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित, हेमा नेगी ने की अध्यक्षता

    हरिद्वार/लालढांग। आज लालढांग पंचायत घर पर आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता हेमा नेगी द्वारा की गयी. आज की बैठक में रीप परियोजना को लेकर चर्चा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *