जनजाति क्षेत्र लूथापुर में पोषण मेले का हुआ आयोजन

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। बाल विकास परियोजना दुगड्डा ब्लॉक में नवनियुक्त प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिता जोशी एवं खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूड़ी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के अंतर्गत बोक्सा जनजाति क्षेत्र लूथापुर के जनजाति के लोगों के लिए पोषण माह के अंतर्गत पोषण मेले का आयोजन किया गया। सुपरवाइजर संतोषी गुसाईं द्वारा लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं एवं पोषण के विषय में जानकारियाँ दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी बाल विकास योजना अधिकारी शिवाली ने किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिता जोशी ने सुपोषित किशोरी सशक्त नारी की थीम पर महिलाओं एवं किशोरियों को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वच्छता के विषय में जानकारी दी। प्रशिक्षु आईएएस द्वारा गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने एवं लिंगभेद ना करते हुए बेटे एवं बेटियों को समान शिक्षा एवं समान पोषण देने हेतु जागरूक किया गया। गर्भवती महिलाओं की गोदभराई ,6 माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन , जनजाति क्षेत्र के बच्चों को पोषण पोटली का वितरण, किशोरी बालिकाओं को किशोरी किट वितरित किये गए।
कार्यक्रम के दौरान किशोरी बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अजय रयाल ने पोषण एवं स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों की स्वास्थ्य जाँच एवं टीकाकरण भी किया गया। खण्ड विकास अधिकारी ने मिलेट योजना एवं प्रधानमंत्री जन मन कार्यक्रम के विषय पर चर्चा की। कार्यक्रम में स्थानीय अनाज से खाद्य सामग्री तैयार कर एवं मोटे अनाज, स्थानीय फल, सब्जी आदि की प्रदर्शनी लगाकर महिलाओं ,बच्चों एवं किशोरियों को आहार में मोटा अनाज ,फल, सब्जी इत्यादि के सेवन हेतु प्रेरित किया गया।पूर्व प्रधान दीपा देवी ने सभी से अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ लेने एवं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गई।
कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, सहायिकाएं, आशा कार्यकर्ता, किशोरी बालिकाएं, गर्भवती एवं धात्री महिलाएं , माता पिता एवं बच्चे उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *