उत्‍तराखण्‍ड देहरादून न्यूज़ हरिद्वार

नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की हरिद्वार जनपद इकाई की बैठक हुई संपन्न, महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा

हरिद्वार। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की हरिद्वार जनपद इकाई का चुनाव मार्च में किया जायेगा। मध्य हरिद्वार के एक होटल में आयोजित यूनियन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सभी से वर्ष 2024 की सदस्यता 31 जनवरी तक नवीनीकृत कराने की अपेक्षा की गयी और कहा गया कि निर्धारित तिथि तक सदस्यता का नवीनीकरण न कराने पर पुरानी सदस्यता स्वतः समाप्त हो जायेगी।

इस अवसर पर सभी सदस्यों को यूनियन द्वारा जारी नव वर्ष कैलेंडर, और पत्रिका भेंट की गयी। जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने हरिद्वार इकाई द्वारा एक कार्यक्रम करने का प्रस्ताव रखा, जिस प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी के द्वारा उनसे प्रारूप बनाने और हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।

प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सदस्यों से कहा गया कि कुछ सदस्यों पर संगठन का धनराशि अवशेष है उनके द्वारा आग्रह किया गया कि जिन पर भी संगठन और उत्तर पथ पत्रिका का किसी भी प्रकार का अवशेष है वे सप्ताहभर के भीतर उसे जमा करा दें।

NUJ HARIDWAR NEWS

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट, प्रदेश कोषाध्यक्ष शशि शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील शर्मा, सहित जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार, महासचिव सुदेश आर्या, विनोद चौहान, चौ0 महेश सिंह, धीरेन्द्र रावत, बालकृष्ण शर्मा, नवीन कुमार कश्यप, सूर्या सिंह राणा, गणेश भट्ट, रेखा नेगी, भगवती प्रसाद गोयल, प्रभाष भटनागर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *