एनएसएस स्वयं सेवकों ने दिया स्वच्छता का संदेश
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
रविवार को भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आयोजित स्वच्छाजंलि कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयंसेवियो द्वारा स्वच्छता की शपथ लेकर किया गया। स्वच्छांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना नौटियाल के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर व उसके आसपास झाड़ी साफ की गयी व कूड़े करकट को एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया।
इस मौके पर प्राचार्य प्रो. डॉ. लवनी रानी राजवंशी ने स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्वच्छता अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति हमारी स्वच्छाजंलि है।
स्वच्छता कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. भगवती पंत, डॉ. नीना शर्मा, डॉ. शुभम काला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजीव रजवार, विनोद सिंह, धर्मेन्द्र, हेमन्त, नवनीत, सोनिया, शालिनी, नेहा, तनु, सलोनी, जिया, स्नेहा आदि उपस्थित रहे।