शहर में अब पचास हाईटेक सीसीटीवी कैमरे रखेंगे खुफिया नजर, बनेगा आधुनिक नियंत्रण कक्ष

◆ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड सीएसआर योजना के तहत जल्द कार्य पूरा करेगी

कोटद्वार। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व यातायात ब्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कोटद्वार में हाईटेक सीसीटीवी कैमरों का जाल जल्द बिछाया जाएगा साथ ही आधुनिक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के महाप्रबंधक व एसएसपी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड सीएसआर योजना के तहत एक करोड़ धनराशि की लागत से किए जाने वाला यह कार्य जल्द पूरा करेगी।

शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पौड़ी में एसएसपी श्वेता चौबे व महाप्रबन्धक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड विश्वेशर पुच्चा के द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। जिसके बाद अब शीघ्र ही भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कोटद्वार शहर में सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर एक करोड़ की लागत से पचास हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य प्रारम्भ करने के साथ वीडियो वॉल तथा कम्यूटर सिस्टम से युक्त आधुनिक पुलिस नियंत्रण कक्ष भी स्थापित करेगी। इस आधुनिक पुलिस नियंत्रण कक्ष की आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने, आपराधिक घटना घटित होने पर अभियुक्तों को ट्रेस करने, संवेदनशील स्थानों पर नजर बनाने, शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने व अपराधों पर अंकुश लगाने में महत्पूर्ण भूमिका रहेगी।

पुलिस द्वारा अत्याधुनिक इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम के नाम से जल्द शुरु किए जाने वाले इस भवन को नियंत्रण कक्ष बनाने की तैयारी की जा रही है। इस कक्ष में पुलिस की पूरी तकनीकी सेल एक ही जगह से सभी कार्य देख सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *