रोटरी क्लब कोटद्वार के नव पदाधिकारियों ने ली शपथ संभाला कार्यभार

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार के अधिष्ठापन समारोह व मण्डलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा त्याग, समर्पण व मानवता की सेवा के संकल्प के  साथ आरंभ हुई। कोटद्वार देवीरोड स्थित मिक्स ग्रैंड होटल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का उद्धघाटन रोटरी मण्डल 3100 की मण्डलाध्यक्ष दीपा खन्ना ने दीप प्रज्वलित कर किया। रोटरी मण्डल 3100 की मण्डलाध्यक्ष दीपा खन्ना ने वर्ष 2024- 2025 के नवनियुक्त अध्यक्ष गुरूबचन सिंह , सचिव डी पी सिंह व उनकी कार्यकारिणी को शपथ दिलाकर रोटरी क्लब का काॅलर पहनाया। रोटरी मण्डलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में रोटरी क्लब कोटद्वार के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब द्वारा की जाने वाली सेवा से समाज का हर जरूरतमंद व्यक्ति लाभान्वित होना चाहिए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण व पानी को बचाने पर जोर दिया।

वहीं समारोह मे निवर्तमान अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने वर्षभर किये गये कार्यो के लिए आभार व्यक्त किया तथा निवर्तमान सचिव प्रतिभा गुप्ता ने वर्ष 2023-2024 मे किए गए कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने क्लब के माध्यम से नये कार्य करने का विश्वास दिलाया व सचिव डी.पी सिंह ने आगामी वर्ष मे किए जाने वाले कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान रोटरी मण्डलीय चीफ सहायक मण्डलाध्यक्ष सुशील साहू , सहायक मण्डलाध्यक्ष आधिकारिक यात्रा पराग पोरवाल, सहायक मण्डलाध्यक्ष अनीत चावला, कमल किशोर गुप्ता,दिवाकर अग्रवाल, वाई पी गिलरा,विपिन बक्शी,अनिल भोला ,बीना रावत,प्रतिभा गुप्ता, अनुराग अग्रवाल,दिनेश रस्तोगी, अमित अग्रवाल, सीमा उपाध्याय, ऋषि ऐरन,गोपाल बंसल, अब्दुल हुसैन अन्सारी ने विचार व्यक्त किए। रोटरी क्लब कोटद्वार द्वारा विभिन्न क्षेत्रो मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पत्रकार कमल बिष्ट, सफाई कर्मचारी बाबूलाल, न्यूज़ हाॅकर अनिल पाण्डेय को वोकेशनल अर्वाड से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर क्लब पत्रिका मालिनी के 45वें वर्ष के पहले अंक का विमोचन किया गया। अभय रावत व राकेश मोहन भट्ट ने रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन वाई पी गिलरा ने किया।  कार्यकम्र में बड़ी संख्या में रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *