जनता इंटर कॉलेज चैड चैनपुर की नवीन प्रबंध समिति हुई गठित जसवंत सिंह अध्यक्ष तो दीनदयाल सिंह को चुना गया प्रबंधक

संदीप बिष्ट
पौड़ी। जनता इंटर कॉलेज चैड चैनपुर विकासखंड नैनीडांडा, पौड़ी गढ़वाल की नवीन प्रबंध समिति का चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र गैरोला प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज किनगोडीखाल एवं चुनाव पर्यवेक्षक आनंद सिंह बिष्ट प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज धुमाकोट की रेख देख में संपन्न हुए चुनाव में जसवंत सिंह को अध्यक्ष तो दीनदयाल सिंह को पुनः निर्विरोध प्रबंधक चुना गया। वहीं सभी अन्य पदों पर साधारण सभा के सदस्यों द्वारा प्रबंध समिति के सदस्यों और पदाधिकारी को निर्विरोध चुना गया किया। चुनाव प्रक्रिया 9 सितंबर से 13 सितंबर तक शांतिपूर्ण ढंग से चली। विद्यालय प्रधानाचार्य धनपाल सिंह रावत ने सभी नवनिर्वाचित प्रबंध समिति के पदाधिकारी को विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की एवं विद्यालय हित एवं विकास में पूर्ण भागीदारी निभाने कि अपील की। चुनाव प्रक्रिया में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक प्रियव्रत सिंह कंडारी एवं समस्त स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। नवनिर्वाचित प्रबंधक दीनदयाल सिंह ने कहा कि विद्यालय विकास एवम छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास में अपना पूर्ण योगदान देने के लिए वचनबद्ध रहेंगे।

  • Related Posts

    कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर दी मंजूरी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लगभग 33 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इस बैठक के दौरान बजट प्रस्तावों और…

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *