भारत विकास परिषद् की वर्ष 2024-2025 के लिए नई कार्यकारिणी गठित श्याम सुंदर अग्रवाल अध्यक्ष,प्रदीप अग्रवाल सचिव व चन्द्रमोहन सिंह रावत कोषाध्यक्ष चुने गए

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। भारत विकास परिषद् द्वारा वर्ष 2024-2025 की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। नगर निगम कोटद्वार देवीरोड स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में श्याम सुंदर अग्रवाल को अध्यक्ष व प्रदीप अग्रवाल को सचिव व चन्द्रमोहन सिंह रावत को कोषाध्यक्ष चुना गया।
उक्त बैठक की जानकारी देते हुए गोपाल बंसल ने बताया कि वर्ष 2024-2025 के लिए श्याम सुंदर अग्रवाल को अध्यक्ष,राकेश मित्तल उपाध्यक्ष , प्रदीप अग्रवाल सचिव , दीपक कपटियाल उपसचिव, चन्द्रमोहन सिंह रावत कोषाध्यक्ष , निधी गुप्ता महिला संयोजिका , राधेश्याम शर्मा संरक्षक, गोपाल बंसल संगठन मन्त्री तथा सेवकराम मानुजा, राजदीप माहेश्वरी, संजय अग्रवाल, गोपाल कुकरेती, धनेश अग्रवाल,सन्दीप अग्रवाल, विजय जैन, विवेक अग्रवाल को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है। नवीन सदस्य चयन समिति मे तोताराम पांथरी, कैलाश अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, विष्णु कुमार अग्रवाल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल को रखा गया है। वहीँ मीनाक्षी शर्मा प्रान्तीय महिला संयोजिका बनायी गयी । साथ ही साथ नवीन कार्यकारिणी ने कार्यभार भी ग्रहण किया।
नव नियुक्त अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने सभी सदस्यो का आभार व्यक्त करते हुए जानकारी दी की इस वर्ष स्वास्थ्य शिविर, भारत को जानो प्रतियोगिता, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, शीतल पेय वितरण ,गुरूवंदन छात्र अभिनन्दन, सामुहिक सरल कन्या विवाह इत्यादि सामाजिक कार्य किये जायेगे। साथ ही समस्त जनता से अपील कि आगामी लोकसभा चुनाव मे अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने की अपील की।

  • Related Posts

    कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर दी मंजूरी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लगभग 33 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इस बैठक के दौरान बजट प्रस्तावों और…

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *