रोटरी क्लब कोटद्वार की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

 

 

 

 

 

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार ने वर्ष 2023-2024 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया है। क्लब ने नई कार्यकारिणी में कुलदीप अग्रवाल को अध्यक्ष तथा प्रतिभा गुप्ता को सचिव बनाया है। साथ ही 1 जुलाई से नई कार्यकारिणी ने अपना पदभार भी संभाल लिया है। क्लब से जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल चन्द्र बंसल ने बताया कि 2023 – 2024 की नई कार्यकारिणी मे उपाध्यक्ष ऋषि ऐरन,उपसचिव डी पी सिंह,कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, सार्जेंट आर्म्स विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर, निदेशक क्लब सर्विस अमित अग्रवाल, वोकेशनल सर्विस धनेश अग्रवाल,सामुदायिक सर्विस अनीत चावला, युथ सर्विस अनुराग अग्रवाल, रोटरी फाउंडेशन सर्विस विपिन बक्शी, वाटर कर्न्सवेशन संजीव अग्रवाल, पब्लिक ईमेज गोपाल बंसल, क्लब काउंसलर वाई.पी गिलरा, क्लब ट्रेनर शरत चन्द गुप्ता को बनाया गया है तथा वर्ष 2023-2024 के लिये मण्डल 3100 के मण्डलाध्यक्ष अशोक गुप्ता होगे।
इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल व सचिव प्रतिभा गुप्ता ने क्लब के सभी सदस्यो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी के उद्देश्यो को जनमानस तक पहुँचाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा ।

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *