सनातन धर्म विरोधी बेहद शर्मनाक एवं आपत्तिजनक बयान के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही

शिवसेना (शिन्दे गुट) उत्तराखंड ने श्री अखिल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ) उत्तराखंड के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को एक ज्ञापन के माध्यम से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एम. के.स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म विरोधी बेहद शर्मनाक एवं आपत्तिजनक बयान के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए अपराध पंजीकृत कर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की हैं ।

इस अवसर पर विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष देहरादून श्री राजेश देवलियाल, महासचिव श्री विजय पाल तिवारी, जिला संयुक्त सचिव श्री वीरेन्द्र कुमार , जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेंद्र डोबरियाल , श्री वंशीलाल, श्री गौरव सेठ आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।

पूर्व में इस संदर्भ एवम प्रकरण हेतु शिवसेना उत्तराखंड राज्य प्रमुख श्री राहुल चौहान जी एवं राज्य प्रभारी श्री भट्ट जी के आदेश पर हरिद्वार ,देहरादून ,विकासनगर और अन्य स्थानों में शिवसेना ने प्रदर्शन करके रोष और विरोध भी जताया था और उदयनिधि की शव यात्रा निकाल पुतला भी फूंका गय था।उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी श्री भूपेंद्र भट्ट जी ने एक वीडियो संदेश में उदय निधि स्टालिन को कानूनी कार्यवाही की चेतावनी भी दी थी ।

  • Related Posts

    कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर दी मंजूरी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लगभग 33 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इस बैठक के दौरान बजट प्रस्तावों और…

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *