शिवसेना (शिन्दे गुट) उत्तराखंड ने श्री अखिल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ) उत्तराखंड के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को एक ज्ञापन के माध्यम से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एम. के.स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म विरोधी बेहद शर्मनाक एवं आपत्तिजनक बयान के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए अपराध पंजीकृत कर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की हैं ।
इस अवसर पर विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष देहरादून श्री राजेश देवलियाल, महासचिव श्री विजय पाल तिवारी, जिला संयुक्त सचिव श्री वीरेन्द्र कुमार , जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेंद्र डोबरियाल , श्री वंशीलाल, श्री गौरव सेठ आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।
पूर्व में इस संदर्भ एवम प्रकरण हेतु शिवसेना उत्तराखंड राज्य प्रमुख श्री राहुल चौहान जी एवं राज्य प्रभारी श्री भट्ट जी के आदेश पर हरिद्वार ,देहरादून ,विकासनगर और अन्य स्थानों में शिवसेना ने प्रदर्शन करके रोष और विरोध भी जताया था और उदयनिधि की शव यात्रा निकाल पुतला भी फूंका गय था।उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी श्री भूपेंद्र भट्ट जी ने एक वीडियो संदेश में उदय निधि स्टालिन को कानूनी कार्यवाही की चेतावनी भी दी थी ।
Leave a Reply