
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एनसीसी कैडेट्स को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करे के उद्देश्य से वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्रोफेसरों द्वारा एनसीसी कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही निरंतर वृक्षारोपण तथा परिसर को साफ़ एवं स्वच्छ बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई।
इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी कैप्टन विक्रम शाह,लेफ्टिनेंट डॉ देवेंद्र सिंह चौहान, एनसीसी कैडेट्स व बीएड के छात्र-छात्राओं आदि सभी ने इसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया एवं एनसीसी कैडेट्स और महाविद्यालय के विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसरों के साथ ही एनसीसी कैडेट्स व बीएड के छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफाई की गई एवं वृक्षारोपण किया गया।