
आरपी स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में ईशिका रौतेला रही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और आराध्या भंडारी इमरजिंग प्लेयर
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। तेलीपाड़ा फार्म स्थित आर.पी. पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित श्रीमती राजबाला शर्मा अंतर विद्यालयी बालिका वालीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल नवयुग पब्लिक स्कूल ने अपने नाम किया। नवयुग पब्लिक स्कूल ने एम.के.वी.एन पब्लिक स्कूल को हरा कर प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम की।
आर.पी. पब्लिक स्कूल के क्रीड़ा मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेले गए। प्रथम सेमीफाइनल मैच में नवयुग पब्लिक स्कूल ने डेफोडिल पब्लिक स्कूल को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमी फाइनल में एम.के.वी.एन पब्लिक स्कूल ने आर.पी.पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुँची। प्रतियोगिता का फाइनल मैच नवयुग पब्लिक स्कूल व एम.के.वी.एन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। खेले गए फाइलन मैच में दोंनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। नवयुग पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए 2-0 से एमकेवीएन पब्लिक स्कूल को हाराकर विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली। पूरी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए नवयुग पब्लिक स्कूल की खिलाड़ी ईशिका रौतेला को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तथा एम.के.वी.एन पब्लिक स्कूल की खिलाड़ी आराध्या भंडारी को इमरजिंग प्लेयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एसएआई इंडिया के पूर्व कोच विक्रम सिंह नेगी, राष्ट्रीय बालीबॉल के मुख्य चयनकर्ता धीरेंद्र रावत और आर.पी.पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य कुवंर अजीत सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। मैच का आंखों देखा हाल सुरदीप गुसाई ने सुनाया, जबकि निर्णायक धीरेंद्र कंडारी ने अपने अंदाज से सभी का मनोरंजन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंधक भगवत प्रसाद शर्मा, डायरेक्टर गीतांजलि पांडे, सह प्रधानाचार्य विजया सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारीगण मौजूद रहे।