उत्‍तराखण्‍ड कोटद्वार न्यूज़ पौड़ी गढ़वाल

नवयुग पब्लिक स्कूल ने मनाया श्री कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के पदमपुर मोटाढाक क्षेत्र स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा श्री कृष्णा जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम नेगी द्वारा दीप प्रज्वलन कर श्री कृष्णा जन्माष्टमी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक कक्षाओं के छात्र व छात्राओं ने, राधा कृष्ण की आकर्षक पोशाकों को धारण कर विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। बाल गोपालों ने धार्मिक गीतों पर जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की ओर से मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। अपनी नृत्य कला की प्रस्तुति से कक्षा नर्सरी, एल.के.जी एवं यू.के.जी के बच्चों तथा अभिभावकों ने सभी का मन मोह लिया। श्री कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधानाचार्या द्वारा पुरुस्कृत किया गया। प्रथम स्थान पर सरिता देवी,द्वितीय स्थान पर सीमा द्विवेदी,एवं तृतीय पर स्थान रेखा देवी तथा ज्योति देवी को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। राधा कृष्ण के स्वरूपों में बने बच्चों ने आकर्षक नृत्य कर, सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो, हर जगह राधा कृष्ण का स्वरूप हो। वहीँ बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने स्कूली बच्चों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व का महत्व बताते हुए श्री कृष्ण को हमेशा सत्कर्म पर चलने की राह दिखाने वाला कहा। साथ ही कहा की संसार में उनके जैसा पुत्र और मित्र कोई नहीं होगा।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक गण एवं कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *