
संदीप बिष्ट
पाबौ। राजकीय महाविद्यालय पाबौ में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “मतदान हमारा है अधिकार थीम पर आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मतदान- अधिकार के महत्व एवं राजनीतिक सहभागिता के संबंध में जागरूक करना था । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस० पी० शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्र-छात्राओं को 18 वर्ष पूर्ण होने पर अपना मतदाता कार्ड बनवाने संबंधी जानकारी प्रदान की। साथ ही जनमानस को भी अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक होने की अपील की । महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए उन्हें मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पाबौ हरेंद्र कोली और बी० एल० ओ० पाबौ अमित शामिल हुए। बी० एल० ओ० अमित ने नए मतदाताओं को फॉर्म 6 भरने और मतदाता सूची में अपना नाम अंकित करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। ग्राम प्रधान पाबौ ने भी सभी को मतदान के प्रति जागरूक बनने और अपने मताधिकार का प्रयोग उचित ढंग से करने का संदेश दिया। महाविद्यालय में कैंपस एंबेसडर डॉ सुनीता चौहान द्वारा छात्रों को राजनीतिक रूप से सक्रिय रहने और मतदान के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने संबंधी मार्गदर्शन दिया गया। अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ मुकेश शाह ने भी छात्र-छात्राओं को मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा फॉर्म- 6 भरे गए । कार्यक्रम में डॉ गणेश चंद, डॉ अनिल शाह, डॉ सौरभ सिंह, डॉ सरिता, मुकेश, विजेंद्र बिष्ट, सोनी देवी एवं अनुराधा उपस्थित रही।