संदीप बिष्ट
पौड़ी। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा 14 सितंबर शनिवार, को जनपद के समस्त न्यायालयों (मुख्यालय पौडी, कोटद्वार, श्रीनगर तथा लैन्सडाउन) में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव /सिविल जज(सीनियर डिवीज़न) अकरम अली ने जानकारी दी कि आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 310 वादों में 304 वादों का निस्तारण किया गया है। जिसमें रूपये 17988269 की धनवसूली की गयी और प्री-लिटिगेशन के 18 वाद निस्तारित किये गये, जिसमें रूपये 30,08,920/- की धनवसूली की गयी।
next kumbh प्रयागराज के बाद अब अगला कुम्भ अब इस जगह लेगगा तैयारी शुरू
next kumbh प्रयागराज महाकुंभ मेला शुरु हो चुका है और इसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे पवित्र मेला…