संदीप बिष्ट
पौड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी द्वारा जनपद में आगामी 09 नवम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव / सीनियर सिविल जज अकरम अली ने जानकारी दी की राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में न्याय तक पहुँच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 09 नवम्बर 2023, को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाएगा। कहा की राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर पैनल अधिवक्ताओं, पराविधिक स्वंयसेवीगणों, लीगल लिटरेसी क्लबों, छात्र-छात्राओं सहित अन्य हितधारकों द्वारा प्रदान की गयी अनुकरणीय कानूनी सेवाओं तथा न्याय तक पहुँच को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया जायेगा।
Leave a Reply