उत्तर प्रदेश नजीबाबाद बिजनौर

माता सपने में आई तो मां ने ममता का खून कर दिया चांदपुर

हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर में एक ऐसी दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिससे इंसानियत कांप उठी और चहूओर निंदा करते हुए कलयुग मां और अंधविश्वास की चर्चा हो रही है क्योंकि कि मां डायन भी हो तो अपने बच्चे को नहीं मारती लेकिन मां आदेश देवी ने अपने इकलौते बेटे को इस तरह से मारा किछ इस इंसानियत भी थररा उठी मामला कु तरह से है

कि कपिल कुमार सुबह नाश्ता कर जंगल चला गया था और धर मैं पत्नी आदेश देवी चार साल का अकेला बेटा हर्ष मौजूद था परिजनों के अनुसार आदेश देवी खाना बना रही थी इसी दौरान उसने अचानक हर्ष की गर्दन पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला किया इतने पर भी बच्चे को लहूलुहान हालत में उसे पकड़ कर चूल्हे की आग में रख दिया और काफी देर तक ऐसा ही करते हुए उसने धर मैं रखी आसपास की लकड़ी इकट्ठा कर बच्चे को आगे मैं जलने के लिए डाल दिया इसी बीच आग जलते समय बच्चे का बाप भी धर आ गया और आग लगती देख उसकी चीख निकल पड़ी आनन फानन उसने बच्चे को आग से निकाला और चिकित्सक के पास ले गए तब तक बच्चा मर चुका था इस चर्चित मामले में आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है

यह भी पढें:गंगोत्री में गंगा विचार मंच द्वारा आयोजित महास्वच्छता और जनजागृति अभियान

और पूछता मैं महिला ने बताया कि उसके पास मां आईं थीं जिसने कहा कि उसके बेटे को हम अपने साथ ले जाएंगे मार कर दे दे तो उसने अपने बेटे को मार दिया जबकि महिला के भाई का कहना है कि उसकी बहन की शादी पांच साल पहले हुई थी और एक साल बाद बेटा हर्ष हुआ था लेकिन उसकी बहन मानसिक बीमारी से पीड़ित थी यह तो जांच का विषय है कि वह मानसिक रोगी है या नहीं लेकिन इतनी बड़ी दर्दनाक मौत के बाद भी कलयुगी मां को जब गिरफ्तार किया गया तो उसे खाने के तीन रोटियां दिया गया और उसने कुछ खाना भी खाया जबकि मौत पर परिजनों सहित अन्य लोग भी खाना नहीं खाते फिर भी कलयुगी मां को इतना सब कुछ करने के बाद भी भूख लगी बारहाल यह मामला दिल दहलाने वाला है और रिश्ते का तार तार कर देने वाला है वहीं जहां कलयुगी मां की चर्चा है तो पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही और चिकित्सा जांच मैं ही मालूम होगा कि मामला अंधविश्वास का है या हैवानियत का या दिमागी बीमारी का

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *