विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना विश्वविद्यालय का प्रथम उद्देश्य प्रोफेसर शिव कुमार गुप्ता
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी व महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय के मध्य एमओयू पर विश्वविद्यालय की ओर से प्रति कुलपति प्रोफेसर एस.के.दास व लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के अध्यक्ष लायन रोहित बत्ता ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब पूरे भारतवर्ष में अपनी सामाजिक गतिविधियों के लिए एक अलग पहचान रखता है, दोनों संस्थाओं का एक साथ आना पर्वतीय आंचल के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मंच देने का सराहनीय प्रयास है।विश्वविद्यालय व लायंस क्लब इस एमओयू के अंतर्गत विद्यार्थी हित में विभिन्न गतिविधियों जैसे कि रोजगार मेला, स्किल डेवलपमेंट, मेडिकल कैंप एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम को आयोजित करेगा। विश्वविद्यालय पूर्व में भी विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उधमशीलता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन करता है ताकि हमारे यहां के पढ़े विद्यार्थी रोजगार मांगने की जगह रोजगार देने वाले बने, इसी कार्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा बहुराष्ट्रीय कंपनियों को ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के लिए विश्वविद्यालय में आमंत्रित करता है।
लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के अध्यक्ष ला.रोहित बत्ता ने कहा कि पर्वतीय अंचल के युवाओं के सर्वांगीण विकास के संकल्प को लेकर महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया गया, क्यूँकि आज के आधुनिक युग में किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से युवाओं को जोड़ना भी जरूरी है जिससे युवाओं के व्यक्तित्व विकास हो सके और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर सकें।
प्रोफेसर एसके दास ने इस अवसर पर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के सपने को पूरा करने के लिए लायंस क्लब कोटद्वार व महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय के मध्य हुआ एमओयू विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य बनाने में अहम भूमिका निभाने जा रहा है। लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी की गतिविधियों के माध्यम से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने के नवीन अवसर प्राप्त होंगे। बता दें वर्तमान के वैश्विक प्रतियोगी युग में युवाओं को कौशल विकास के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता को विकसित करना इस एमओयू का प्रमुख लक्ष्य है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. टीकम सिंह,डॉ.जयदेव राणा व लायंस क्लब के पदाधिकारी ला राजेश बत्रा, ला. एस.के. खट्टर ला. हुकम सिंह नेगी ला. आशीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply