शहीद मनदीप सिंह रावत की पांचवी पुण्यतिथि पर दी माँ ने नम आँखों से श्रद्धांजलि

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटद्वार में ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवकों द्वारा शहीद राइफलमैन मनदीप सिंह रावत मरणोपरांत सेना मेडल की पांचवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में शहीद मनदीप रावत की माँ सुमा देवी , किशोर कुमार लखेडा, विद्यालय गुरुजनों एवं स्वयंसेवकों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। इस अवसर पर शहीद मनदीप की स्मृति में विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन सिंह नकोटी, ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवक द्वारा विद्यालय परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपा गया।

कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन सिंह नकोटी ने शहीद मनदीप की माँ को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर छात्रा ऋतु रावत एवं अंशिका द्वारा अपने भाव अर्पित करते हुए शहीद जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए । ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष उत्कर्ष नेगी ने शहीद जवान के प्रति स्वरचित कविता
” पहाड़ों में जन्मा था वह जवान,
मां कहती तू ही त छे मेरु लाल
देश का करता था जो सम्मान,
नहीं देख पाया आतंकियों का वार
भारत मां ने था जिसे बुलाया,
मना वह नहीं कर पाया
दिया उसने मुंहतोड़ जवाब
हुआ बलिदान वह इस देश को
अमर हो गया है वह जवान मनदीप सिंह रावत था जिसका नाम
मां कहती तू ही त छे मेरु लाल ” का मंचन किया। वहीं ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के अध्यक्ष शिवम नेगी ने कहा की शहीद जवानों के बलिदानों को हमेशा स्मरण किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में स्वयंसेवक नैंसी रावत, साक्षी सिंघी, आयुष गुप्ता एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे ।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *