chatth puja फीता काटकर विधायक ने किया छठ घाट का लोकार्पण

chatth puja विधायक रानीपुर आदेश चौहान के सहयोग से शिव हनुमान मंदिर सेक्टर- 4, भेल लीडो क्लब के सामने पूर्वांचल समाज द्वारा निर्मित घाट का गुरुवार को दिव्य व भव्य सौंदर्यीकरण करवा कर सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ फीता काट कर लोकार्पण किया गया। chatth puja

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, चमन चौहान , लोकसभा भाजपा सोशल मीडिया संयोजक आशीष झा , जिला मीडिया प्रभारी भाजपा महिला मोर्चा व समाज सेवी रंजिता झा , श्रमिक नेता विकास सिंह , लोकसभा भाजपा सोशल मीडिया सदस्य उमेश पाठक ,पार्षद सुनील पाण्डेय, समाजसेवी चन्द्र मणि राय , सुमित अवस्थी , संकल्प संस्था की कोषाध्यक्ष सुधा राठौर, मंत्री अर्चना झा, प्रहलाद , अनिल मौर्य, हृदय केश विश्वकर्मा , श्रीराम आशीष विश्वकर्मा जी तथा छठ समिति के संरक्षक सुनील गुप्ता , अध्यक्ष राजेश दुबे, महासचिव राजनाथ यादव , रवि यादव , कोषाध्यक्ष कृष्णा चौहान , सह कोषाध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने, एन के दूबे , वीरेन्द्र यादव , शमोहित दूबे , हर्षित दूबे व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समिति के लोगों ने विधायक के आत्मीय सहयोग के लिए छठ समिति हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। विधायक आदेश चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, छठव्रती व श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य देव को सायंकालीन अर्घ्य देकर लोक कल्याण की कामना की।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *