चोरी की बाइक के साथ, नाबालिग चढ़ा पुलिस के हाथ
◆ नाबालिग की निशानदेही पर चोरी की दो अन्य बाइकें हुई बरामद। ◆ चोरी की घटना में शामिल एक अन्य की तलाश जारी
कोटद्वार। पुलिस ने क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए घटना में शामिल एक नाबालिग को चोरी की बाइक समेत पकड़ा है। नाबालिग की निशानदेही पर कोटद्वार क्षेत्र से चोरी हुई दो अन्य बाइकें भी बरामद हुई हैं। पुलिस वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल इसके एक अन्य साथी की तलाश में जुटी है।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार निम्बूचौड़ निवासी मनोज बिष्ट पुत्र स्व. योगम्बर सिंह बिष्ट ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी सुपर स्पलेण्डर बाइक संख्या यूके15-6162 चोरी कर ले गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा-379 के तहत मामला दर्ज पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। बाइक चोरी की घटना के खुलासे में जुटी पुलिस टीम ने बीईएल रोड़ से चोरी की सुपर स्प्लेन्डर बाइक UK15 -6162 समेत एक नाबालिग को दबोचने में सफलता प्राप्त की। पुलिस के कब्जे में आए नाबालिग की निशानदेही पर दो अन्य चोरी की बाइकें यूके15 -बी -4999 टीवीएस रेडीऑन व यूपी20 -एटी -7521 पैशन बरामद हुई हैं।
पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि चोरी की घटनाओं में उसका साथी झण्डीचौड़, कलालघाटी निवासी सुजल पुत्र प्रकाश भी शामिल रहता था। हम दोनों ने बेलाडाट से एक और बाइक चोरी की थी। वह बाइक सुजल के पास है।नाबालिग से मिली जानकारी के बाद पुलिस टीम सुजल की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस नाबालिग को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह रमोला, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, दिनेश कुमार, मुख्य आरक्षी हेमन्त कुमार, आरक्षी दीपक कुमार, चन्द्रपाल व हाकम सिंह शामिल रहे।
Leave a Reply