मिलेट महोत्सव कृषि विभाग का एक सार्थक प्रयास है: महेंद्र राणां

मिलेट महोत्सव कृषि विभाग का एक सार्थक प्रयास है: महेंद्र राणां

◆ गोष्ठी में कृषकों को मोटे अनाज के उत्पादन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी

कोटद्वार। कृषि विभाग द्वारा द्वारीखाल ब्लाक सभागार में आयोजित श्री मिलेट महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कृषक गोष्ठी में कृषकों को मोटे अनाज के उत्पादन की विस्तार से जानकारी दी गयी। गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणां ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

सोमवार को आयोजित गोष्ठी में ब्लाक प्रमुख महेन्द्र राणा ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि विभाग द्वारा यह एक सार्थक प्रयास है। आज हमें पुनः अपने पुराने रीति -रिवाजो व मोटे अनाज की फसलों की तरफ आना होगा। उन्होंने कृषकों से अपील करते हुए कहा कि वह अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायतें व सुझाव निसंकोच होकर रखें ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके। उन्होंने कहा कि अनेक गावों में कृषक अदरक, लहसुन, प्याज, हल्दी, अरबी व दालों का उत्पादन कर अपनी आजीविका भी बढा रहे हैं। हमें ऐसे कृषको से प्रेरणा लेकर उनका अनुकरण करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रमुख राणा ने समस्त कृषकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी।

कार्यक्रम में विकास खण्ड प्रभारी कृषि संजय श्रीवास्तव ने कृषकों को अन्न मिलेट कार्यक्रम के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कृषकों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कृषकों को मोटे अनाज का उत्पादन करने की जानकारी दी।

 

आयोजित गोष्ठी को रवींद्र रावत कनिष्ठ प्रमुख, विद्यादत्त रतूडी खण्ड विकास अधिकारी, उमेश भट्ट पशु चिकित्साधिकारी चैलूसैण, नरेन्द्र रावत सहायक विकास अधिकारी उद्यान व संजय कुकरेती बीटीएम ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मनमोहन सिह बिष्ट ने किया। इस अवसर पर कमलेश बलोधी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, राजमोहन सिह नेगी, मस्तान सिह बिष्ट, अर्जुन सिह नेगी अध्यक्ष प्रधान संगठन, कुलदीप सिह बिष्ट, डा. प्रभाकर डोबरियाल, सतीश चन्द्र, श्याम सिह, ऊषा देवी, सीता देवी, सुनीता देवी, नत्थी सिह, भुवनेश डबराल, संजीव जुयाल समेत पूर्व सैनिक समेत व अनेक कृषक उपस्थित रहे।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *