मेरठ

meerut मैं बात नहीं करता; गाेलियां मारकर परिवार खत्म करता हूं! युवक ने मोबाइल स्टोर के स्टॉफ को दी धमकी

मेरठ। मेरठ के पल्लवपुरम निवासी मोबाइल स्टोर के मालिक ने ब्यूटी पार्लर संचालिका के पति पर दुकान में घुसकर स्टॉफ के साथ गाली गलौज व गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रविवार को पीड़ित दुकान मालिक ने थाने पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।
पल्लवपुरम निवासी सरदार गुरुशरण ने बताया कि उनकी पल्लव टावर में बिट्टू जनरल स्टोर व चौहान मार्केट में बिट्टू मोबाइल स्टोर के नाम से दुकान है। बताया कि शनिवार को वह अपने भाई के साथ मेरठ से बाहर गए थे। इस दौरान दुकान पर स्टॉफ मौजूद थे। meerut

गाली गलौज व गोली मारने की धमकी देने का आरोप सीसीटीवी कैमरे में कैद

meerut आरोप है कि चौहान मार्केट में ब्यूटी पार्लर करने वाली संचालिका के पति उनकी बिट्टू मोबाइल स्टोर पर पहुंचे और स्टॉफ व उपभोक्ताओं के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। स्टॉफ ने दुकान मालिक के बाहर होने की बात कहीं और रविवार को आने के लिए उक्त व्यक्ति से कहा लेकिन आरोपी ने स्टॉफ से कहा कि वह बात नहीं करता, केवल गोलियां मारकर परिवार खत्म करता है।

यह भी पढ़े :

 

हंस क्लिनिक कोटद्वार और हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली के द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर का 1002 लोगो ने उठाया लाभhttps://pahadkivani.in

कहा कि उसकी पिस्टल में छह गोली है और स्टॉफ पांच लोगों का है, तुम्हारे लिए पांच गोली काफी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के बाद से ही स्टॉफ में दहशत का माहौल है। दुकान मालिक गुरुशरण के पहुंचने पर स्टॉफ ने उन्हें जानकारी दी।

 

meerut रविवार को पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सौंपी और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *