meerut बच्ची से दरिंदगी: मासूम की हालत देख उड़े परिजनों के होश, मुंह भींचकर ले गया था दरिंदा,पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
meerut मेरठ। मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में भाई के साथ दुकान से सामान लेने निकली छह साल की मासूम को दरिंदा उठा ले गया। सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। खून में लथपथ बच्ची घर पहुंची तो परिजनों के होश उड़ गए। बच्ची के भाई ने बताया कि उसे आरोपी नौशाद ने दुकान पर भेज दिया था, इसके बाद वह बहन को साथ ले गया। परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। meerut
meerut परिजनों ने बताया कि छह वर्षीय बच्ची मंगलवार शाम छह बजे अपने सात वर्षीय भाई के साथ दुकान पर खाने की चीज लेने गई थी। रास्ते में उनको 30 वर्षीय नौशाद मिल गया। नौशाद ने बच्ची के भाई को 20 रुपये देकर दूसरी ओर भेज दिया और बच्चों को मुंह भींचकर एक प्लॉट में ले गया, उसके साथ दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें:उन्नाव में तीन बच्चो के साथ माँ ने खाया जहर
meerut बच्ची के घर नहीं आने पर परिजनों ने भाई से पूछा तो उसने बताया कि नौशाद ने उसे भेज दिया था। परिजन बच्ची की तलाश में निकले तो इसी समय वह घर आ गई। खून में लथपथ बच्ची को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों की तहरीर पर लिसाड़ी गेट शौकीन गार्डन निवासी नौशाद पुत्र पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376एबी और पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है। meerut
नशेड़ी है आरोपी, पत्नी जा चुकी है छोड़कर meerut
meerut आरोपी नौशाद नशेड़ी है, इसके चलते उसकी पत्नी छोड़कर जा चुकी है। वहीं, पीड़ित परिजनों ने बताया कि नौशाद की एक बहन किन्नर है, वो मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रही है। जान से मारने की धमकी दे रही है।
meerut सीओ का कहना है कि धमकी को लेकर परिजनों से बात की जा रही है। वहीं, उपचार के बाद बच्ची घर आ गई है, परिजनों ने बताया कि वह बेहद डरी हुई है। meerut