संदीप बिष्ट
कोटद्वार। गणेश चतुर्थी के अवसर पर कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा नगर निगम कोटद्वार काशीरामपुर तल्ला में स्थापित गणपति पंडाल में मण्डी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने भगवान गणपति के दर्शन किये। भगवान के द्वार पर पहुँच कर मण्डी समिति अध्यक्ष ने कोटद्वार से लेकर पूरे उत्तराखंड में घातक रूप से फैल रहे डेंगू रोग से निजात दिलाने के लिए भगवान गणपति से प्रार्थना करते हुए लोगों की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की गणेश चतुर्थी कार्यक्रम को ओर भव्य रूप में आयोजित करने के लिए वो हमेशा समिति का हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है।
वहीँ मण्डी समिति अध्यक्ष की जीवन संगनी और क्षेत्र पंचायत सदस्य झटरी सुनीता कोटनाला ने गणपति की संध्या आरती में शिरकत की। उन्होंने कहा की हर शुभ कार्य से पूर्व भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है और गणपति सभी के कष्टों को हरते है। कहा की मातृशक्ति को इतनी बड़ी तादात में गणपति पंडाल में देखकर बहुत सुकून मिलता है।
कहा की कोई भी कार्यक्रम मातृशक्ति के बिना पूर्ण नहीं किया जा सकता है। कहा की आज वह गणपति के पंडाल में राजनीतिक व्यक्ति की बजाय केवल एक भक्त के रूप में शामिल हो रही हुई है और भगवान गणपति से क्षेत्रीय जनता की सुख समृद्धि की कामना करती है।