भिक्षावृत्ति से मुक्त कराये गये बच्चों के लिए सरकारी व्यवस्था करवाएं : जिलाधिकारी
◆ जिलाधिकारी ने भिक्षावृत्ति से मुक्ति अभियान को निरंतर जारी रखने के दिये निर्देश*
पौड़ी। ऑपरेशन मुक्ति के तहत भिक्षावृत्ति से मुक्त कराये गये बच्चों के पुर्नवास को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली।
शनिवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऑपरेशन मुक्ति के तहत भिक्षावृत्ति से मुक्त कराये गये बच्चों के लिए नगर क्षेत्रों के अन्तर्गत ही सरकारी सुविधाओं स्कूल व छात्रावासों में व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने बालिकाओं के लिए कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों में जबकि बालकों को अन्य सरकारी व्यवस्थित वाले छात्रावास में पुर्नवास की व्यवस्था करने के निर्देश दियेे हैं। उन्होंने ऐसे बच्चों के लिए दी जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं व सुविधाओं के लिए समस्त उपजिलाधिकारियों को ठोस व सकारात्मक संस्तुति सहित रिर्पाेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑपरेशन मुक्ति के तहत भिक्षावृत्ति से मुक्ति अभियान को निरंतर जारी रखने के निर्देश भी दिये हैं।
बैठक में उपजिलाधिकारी अबरार अहमद, पुलिस उपाधीक्षक श्यामदत्त नौटियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी सावेद आलम, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल व डॉ. श्वेता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply