केसीसी आवेदन के लिए किसानों को जागरूक करेंः मुख्य विकास अधिकारी

संदीप बिष्ट
पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय ने विकास भवन सभागार में घर-घर केसीसी अभियान के तहत संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कृषि, उद्यान, पशु, मत्स्य, ब्लाक स्तरीय अधिकारी व बैंक अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के साथ ही गांव-गांव में केसीसी के लिए लोगों को जागरूक करने तथा केसीसी के आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि केसीसी आवेदन प्राप्त होते हुए तत्काल उन्हें स्वीकृत करना सुनिश्चित करें। जिससे किसानों को उसका लाभ समय पर मिल सके। सहकारिता विभाग के अधिकारी को प्रतिदिन केसीसी आवेदनो की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये हैं।
उन्होंने विकास खंड अधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर किसानो को केसीसी आवेदन हेतु जागरूक करने को कहा। जिससे किसान केंद्र सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से बैंकों से न्यूनतम ब्याज दर पर अपनी जरूरत के अनुसार पूंजी ले सके। तथा ली गई पूंजी को किसान अपने कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन सहित अन्य के लिए उपयोग में ला सके। अधिक से अधिक केसीसी बनाने के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाना होगा जिससे अधिक से अधिक किसान केसीसी बनाकर इसका लाभ ले सकेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने व किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 डी.एस बिष्ट, सहकारिता अधिकारी पान सिंह राणा, मुख्य कृषि अधिकारी अश्विनी गौतम, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

  • Related Posts

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही। –

    हरिद्वार,  जिलाधिकारी के कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उप जिलाधिकारी हरिद्वार, भगवानपुर, लक्सर, रूड़की, तहसीलदार हरिद्वार, अपर तहसीलदार रूड़की द्वारा बुद्धवार की देर रात्रि मदिरा की दुकानों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *