नजीबाबाद दिल्ली श्री राम सेवा संस्थान की ओर से राष्ट्र भावना सामाजिक संस्थाओं में कार्यरत वासूदेव कुटुम्ब के लिए समर्पित लब्धप्रतिष्ठित प्रबुद्ध जनों को श्री राम रत्न अवार्ड व अग्नि वीर सम्मान से सम्मानित किया गया
दिल्ली स्थित प्यारे लाल भवन सभागार आई टी ओ में देश के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे लब्ध प्रतिष्ठित लोगों को श्री राम रत्न अवार्ड व अग्नि वीर सम्मान से सम्मानित किया गया इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत नजीबाबाद निवासी महताब ख़ान चांद को श्री राम रत्न अवार्ड व अग्नि वीर सम्मान से सम्मानित करते हुए प्रतीत चिन्ह प्रशस्ति पत्र श्री राम माला श्री राम पट्टिका देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर रिजर्व बैंक आफ इंडिया के चेयरमैन डॉक्टर अमिताभ राजन जिला जज अनिल यादव धर्मपाल भारद्वाज दिल्ली फायर चीफ डाक्टर बिशनू बराल नेपाल हिन्दू राष्ट्र पुनर्स्थापना मंच साधना यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन हिन्दू वाहिनी शिक्षा एजूकेशनल सोसायटी की सचिव पूजा कर्म सिंह दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एनडीएमसी दिल्ली की सदस्य विशाखा सैनी सहित अन्य राज्यों से आए लोग मौजूद रहे