महिला पतंजलि योग समिति कोटद्वार ने क्रैडल पब्लिक स्कूल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति कोटद्वार द्वारा क्रैडल पब्लिक स्कूल, निंबूचौड में योग शिविर आयोजन किया गया। आयोजित योग शिविर में बच्चे युवा, युवती और बुद्धिजीवी एवं महिलाओं ने योग दिवस पर बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।योग अभ्यास का संचालन डॉक्टर मंजू कपरवान तथा मंच संचालन विकास देवरानी ने किया। इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य शोभा रावत ने योग साधकों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए निरंतर योग करने का आह्वान किया। योग कार्यक्रम में नीतू रावत मुख्य अतिथि तथा सुमन कोटनाला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन योग शिविर आयोजित करने वाले योगाचार्य आरती खंतवाल ,सोनिया ध्यानी ,उर्मिला नैथानी ,सुनीता बिष्ट , सोनम रावत , मानसी बलूनी तथा योग साधक -साधिका प्रिया देवरानी , दिया देवरानी, कनिका नेगी,अवनी भोज,श्रयेश बिष्ट ,अक्षित जोशी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

       

साथ ही समाज के प्रेरणा स्रोत और सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए पक्षी प्रेमी दिनेश कुकरेती, मयंक प्रकाश कोठारी ,राकेश मोहन ध्यानी ,चंद्रमोहन कुकरेती , “रक्त पुरुष ” दलजीत सिंह, मंजू देवी, जय देवभूमि फाउंडेशन के संस्थापक शिवानंद लखेड़ा , प्रेम सिंह नेगी , इंदु नौटियाल ,अध्यापक धनपाल सिंह रावत, प्रणिता कंडवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छोटीसी योग साधिका प्रिया देवरानी , दीया देवरानी तथा कनिका नेगी ने योग के विभिन्न आसन एवं शैलियां दिखाकर मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस अवसर लक्ष्मी रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य,लक्ष्मी नेगी, यशोदा नेगी, अमित नेगी,प्रेम सिंह नेगी, अमर सिंह नेगी,तहसील प्रभारी सोनिया ध्यानी, वंदना थपलियाल,सरोज रावत, कुसुम ध्यानी,अनीता कंडारी, सुरजी बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही। –

    हरिद्वार,  जिलाधिकारी के कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उप जिलाधिकारी हरिद्वार, भगवानपुर, लक्सर, रूड़की, तहसीलदार हरिद्वार, अपर तहसीलदार रूड़की द्वारा बुद्धवार की देर रात्रि मदिरा की दुकानों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *