महेन्द्र सिह राणा ने जल निगम योजनाओं से सम्बन्धित शिकायतोें की समीक्षा

संदीप बिष्ट
द्वारीखाल। प्रमुख महेन्द्र सिह राणा की अध्यक्षता में विकास खण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में जल निगम से सम्बन्धित योजनाओं की शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जल निगम के अधीक्षण अभियन्ता, निर्माण मण्डल मो.मिसम, जल निगम सहायक अभियन्ता बालम सिह नेगी, अवर अभियन्ता देवेश पंचौरी, दीपिका सैनी, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे। प्रमुख द्वारीखाल को अप्रैल 2023 में विभिन्न क्षेत्र पंचायत सदस्यों, प्रधान ग्राम पंचायतों, सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लिखित रूप में शिकायतें प्रस्तुत की गई थी जिसमे महेन्द्र सिह राणा ने अधिशासी अभियन्ता, जल निगम कोटद्वार को उक्त शिकायतों के निराकरण तथा जन प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की शिकायतों के निस्तारण के लिए कहा था। शिकायतों के एक वर्ष बीत जाने और निस्तारण न होने से महेन्द्र सिह राणा ने पौडी में शिकायत दर्ज करवाई थी। सांसद अनिल बलूनी ने शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया। जिसके एवज में जिलाधिकारी पौडी ने अधीक्षण अभियन्ता निर्माण मण्डल पौडी को शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्देशित किया। शिकायतों के निस्तारण के क्रम में आज अधीक्षण अभियन्ता ने अपने अधिनस्त अधिकारियों को बैठक में शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्देशित किया। बैठक में प्रमुख के समक्ष कुल 37 शिकायतों रखी गयी जिसमे 06 जल संस्थान की तथा शेष 31 शिकायत मेें से 10 शिकायतें पूर्व में ही निस्तारित हो गई है। शेष 21 शिकायतों का निस्तारण एक माह के अन्दर किया जायेगा। अधीक्षण अभियन्ता द्वारा बताया गया कि आगामी 20 दिनों में पुनः समीक्षा बैठक की जायेगी। इस अवसर पर कनिष्ठ उपप्रमुख रविन्द्र रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन नेगी, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी, प्रधान कलोडी विजय सिह, प्रधान भलगॉव डाडामण्डी प्रभाकर डोबरियाल, प्रधान बौंठा चन्द्रमोहन चौधरी, प्रधान रिंगवाडगॉव मुन्नी देवी, प्रधान बल्ली ऊषा देवी, प्रधान खेडा सूमा देवी, प्रधान अमाल्डू रेनू उनियाल, प्रधान लोषण जगमोहन देवरानी, सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

  • Related Posts

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही। –

    हरिद्वार,  जिलाधिकारी के कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उप जिलाधिकारी हरिद्वार, भगवानपुर, लक्सर, रूड़की, तहसीलदार हरिद्वार, अपर तहसीलदार रूड़की द्वारा बुद्धवार की देर रात्रि मदिरा की दुकानों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *