खबर हरिद्वार से है जहां आज दिनांक 16 जुलाई को महंत शुभम गिरी ने कांवड़ मेले में तैनात पुलिस कर्मचारियों को लगाकर मुस्तैदी से डटे रहने पर और अपनी ड्यूटी को जिम्मेदारी से करके कांवड़ मेले को निर्मित के संपन्न कराने पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत सम्मान किया महंत शुभम गिरी ने कहा कि जिस प्रकार से 5 करोड़ कावड़ यात्री हरिद्वार में पहुंचे इतनी बड़ी तादाद में पहुंचे कावड़ यात्रियों को संभाल पाना आसान काम नहीं था
चुनौती भरे कार्य को कर्मठता निष्ठा व ईमानदारी से पुलिस प्रशासन के द्वारा क्या गया है जिसके चलते जटवाड़ा पुल से लेकर सप्त ऋषि चुंगी तक और तमाम पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य कर्मी को कांवड़ मेले के दौरान विगत 3 दिन से फूलों की वर्षा कर उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं और उनके कार्य की सराहना भी महंत शुभम गिरी ने कहा कि सच्चे साधु पुलिस वाले हैं
जिस तरह से दिन रात कावड़ मेले को संपन्न करवाया इसके लिए बधाई के पात्र हैं साथ में उन्होंने एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का भी आभार और तमाम वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया