कनखल के सिंहद्वार पुल पर तैनात पुलिसकर्मियों का महंत शुभम गिरी ने किया फूल डालकर सम्मान

खबर हरिद्वार से है जहां आज दिनांक 16 जुलाई को महंत शुभम गिरी ने कांवड़ मेले में तैनात पुलिस कर्मचारियों को लगाकर मुस्तैदी से डटे रहने पर और अपनी ड्यूटी को जिम्मेदारी से करके कांवड़ मेले को निर्मित के संपन्न कराने पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत सम्मान किया महंत शुभम गिरी ने कहा कि जिस प्रकार से 5 करोड़ कावड़ यात्री हरिद्वार में पहुंचे इतनी बड़ी तादाद में पहुंचे कावड़ यात्रियों को संभाल पाना आसान काम नहीं था

चुनौती भरे कार्य को कर्मठता निष्ठा व ईमानदारी से पुलिस प्रशासन के द्वारा क्या गया है जिसके चलते जटवाड़ा पुल से लेकर सप्त ऋषि चुंगी तक और तमाम पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य कर्मी को कांवड़ मेले के दौरान विगत 3 दिन से फूलों की वर्षा कर उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं और उनके कार्य की सराहना भी महंत शुभम गिरी ने कहा कि सच्चे साधु पुलिस वाले हैं

जिस तरह से दिन रात कावड़ मेले को संपन्न करवाया इसके लिए बधाई के पात्र हैं साथ में उन्होंने एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का भी आभार और तमाम वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *