संदीप बिष्ट
कोटद्वार। कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन पूजा विधि तथा मंत्रो उच्चारण के साथ गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। समिति द्वारा शोभायात्रा निकलकर प्रथम गणेश चतुर्थी महोत्सव का आगाज किया गया। समिति के सदस्य सुबह सवेरे ही नजीबाबाद से गणेश की प्रतिमा लेकर कोटद्वार पहुंचे। जहाँ मालगोदाम रोड से कार्यक्रम स्थल तक ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकली गई। समिति के पंडित प्रेम खुगशाल ने विधि विधान एवं मंत्रो उच्चारण से गणेश प्रतिमा की स्थापना की।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष बबलू नेगी कड़क पहाड़ी ने कहा की यह कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति का प्रथम चतुर्थी महोत्सव है। कहा की मूर्ति स्थापना के बाद 27 सितंबर तक प्रतिदिन प्रातः से लेकर सांय तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहेगा और 28 सितंबर को दोपहर 3. 3 0 बजे गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा। कहा की सभी के लिए बाप्पा का दरबार खुला हुआ है आएं और दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लें। इस अवसर पर समिति के सदस्य वरिष्ठ समाज सेवी संजीव थपलियाल , रक्तपुरष दलजीत सिंह , समाजसेवी प्रणिता कंडवाल, संजीव बिष्ट , शिवचरण धस्माना, सुनील रावत माठू , अमित बलोधी, दिवस, अमिता नेगी, सोनिया गुसाईं, कीर्तन मण्डलियाँ आदि उपस्थित रहे।