श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर स्थानीय कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर काशीरामपुर तल्ला में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल कलाकार सोम्या नेगी तथा शिवानी ने स्वागत गीत तथा किरण रावत और दीप्ति रावत ने दीपप्रज्वलन के साथ किया।कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति दीप्ति रावत, रोहित, दीपा रावत ने ” मैय्या यशोदा तारोह कन्ह्या ” के नृत्य से दी। गढ़वाली बोली भाषा के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने तथा पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए उठाये जाने वाले ठोस कदम के उद्देश्य से हरीश चौहान एवं शिवचरण धस्माना ने गढ़वाली हास्य नाटक का मंचन किया। जिसमें पहाड़ में रहने वाले नेपाली मूल के व्यक्ति का किरदार शिवचरण धस्माना तथा विदेश में रहने वाली पहाड़ी व्यक्ति का किरदार हरीश चौहान ने निभाया। इसके साथ ही अन्य हास्य नाटक गीत की प्रस्तुति लक्ष्मी एवं दीपा रावत ने दी। इससे पश्चात अन्य प्रस्तुति देते हुए पूजा नेगी ने कृष्ण रूप में तथा श्रुति कश्यप ने राधा रूप में “कान्हा थोड़ा सा प्यार दे” तथा आरोही नेगी एवं अंशिका ने ” प्रीत उठा दो मेरी मटकी” सोम्य एवं शिवानी ने “वो कृष्णा है” गीत में मनमोहक प्रस्तुति दी। कृष्ण सुदामा मिलन से सांस्कृतिक कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया जिसमे हेमा चौहान ने सुदामा का अभिनय किया। कार्यक्रम का समापन बाल कृष्ण रूप में आदित्य नेगी ने मटकी फोड़ी। कार्यक्रम में आरुष और आरूषि राधा कृष्ण के रूप में विराजे रहे।