संदीप बिष्ट
कोटद्वार। हिंदी दिवस के अवसर पर लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी द्वारा अधिष्ठापन समारोह “पर्वेशनम” धूमधाम से मनाया गया। देवी रोड़ रोड स्थित मिक्स होटल के सभागार में आयोजित समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह एवं कोटद्वार क्षेत्र के विभिन्न पत्रकार बन्धुओं को भी सम्मानित किया गया। समारोह की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई। मुख्य अतिथि क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर लॉयन ए.के मित्तल, उदघाटन अधिकारी लॉयन पंकज बिजलवान (मल्टीपल चेयर पर्सन) अधिष्ठिापन समारोहक लायन विनय सिसोदिया, प्रेरण अधिकारी लायन आदित्य गुप्ता ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात पूर्व अध्यक्ष लायन रोहित बत्ता ने सभा को आगे बढ़ाया। सचिव लायन प्रशांत रस्तोगी ने क्लब स्थापना से लेकर क्लब के अब तक के कार्यकाल में अहम उपलब्धियों की जानकारी दी। साथ ही जानकारी दी कि लायंस क्लब समाज सेवा, नेत्रदान महादान अभियाशन, नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, निर्धन मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए प्रोत्साहन सहित विभिन्न क्षेत्रों में कल्याणकारी व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते आ रहा है।
ला.आदित्य गुप्ता द्वारा नवीन सदस्यों का विधिवत् तरीके से अधिष्ठापन के साथ शपथ दिलाई गई।लायन विनय सिसोदिया द्वारा नवीन अध्यक्ष ला राजेश बत्रा और उनकी टीम का अधिष्ठापन विधिवत् तरीके से कराया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष लायन राजेश बत्रा ने भी क्लब के इतिहास और गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा की और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा के विषय में अवगत कराया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु नवयुग पब्लिक स्कूल पदमपुर स्कूल मोटाढाक की प्रधानाचार्या नीलम नेगी, प्रवक्ता अरुण नैथानी एवं आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के प्रवक्ता मुकेश रावत को क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। कोटद्वार क्षेत्र के विभिन्न समाचार पत्र एवं डिजिटल मीडिया के पत्रकार बंधुओ को भी क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले पत्रकार बन्धुओं में अमर उजाला से अशोक केस्टवाल , दैनिक पहाड़ की वाणी से संदीप बिष्ट ,दैनिक जयंत से पंकज पासबोला , दैनिक जागरण से चंद्रेश लखेड़ा, जनता की आवाज से प्रवीण थापा, सिद्धबली न्यूज़ से नरेश थपलियाल, सुदर्शन चक्र न्यूज़ से सुदर्शन नेगी, एबीएन आजाद न्यूज से मनोज नौडियाल, पहाड़ टीवी से राकेश पंत, एबीपी न्यूज़ से अनुपम भारद्वाज, समाचार 27 से दिलीप कश्यप, एच.एच.एन न्यूज़ से कोटनाला एवं पत्रकार सूरज कुकरेती को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. ॠचा जैन,रुचि विज व हुकम सिंह नेगी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठिापन समारोह के चेयरमैन अरविंद बंसल व अमित जैन तथा लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।
Leave a Reply