लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी ने हर्षोंउल्लास से मनाया हरियाली तीज

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी ने एक निजी रेस्टोरेंट में हरियाली तीज पर्व के शुभ अवसर पर तीजोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एंजेल अग्रवाल द्वारा गणेश वंदना एवं मुख्य अतिथि कविता मित्तल पार्षद वार्ड नं 15 द्वारादीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर लायन नीतिका अग्रवाल,लायन अनुराधा पाल द्वारा तीज गीतों पर एलक नृत्य किया गया। तो वहीँ बच्चोँ में अनन्या और आराध्या द्वारा सुन्दर नृत्य प्रस्तुतियों दे गई। कार्यक्रम के दौरान
फंक्शन चेयरमैन लायन प्रियंका बत्ता तथा लॉयन रिचा अग्रवाल द्वारा विभिन्न खेल खिलाए गए। जिसमे लायनेड रिंपी खट्टर ने विशेष अंदाज में तंबोला खिलाया। इसके पश्चात लायन गीतांजलि मैनी और लॉयन निशा गर्ग द्वारा दो वर्ग में तीज क्वीन प्रतियोगिताओं का आयोजन बड़े ही सुंदर अंदाज में किया गया। जिसमे सीनियर वर्ग में पूनम आहूजा और जुनियर वर्ग में अनु ग्रोवर ने तीज क्वीन का खिताब हासिल किया।

कार्यक्रम के दौरान सरप्राइज प्रश्न पूछे गए जिसमे क्लब द्वारा उचित उत्तर देने वालो को तीज गिफ्ट प्रदान किये गए।
कार्यक्रम के अंत में प्रोग्राम चेयरमेन लायन प्रियंका बत्ता ने सभी को तीज की शुभकामनाएं देते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन रिचा जैन और रुचि विज द्वारा किया गया। इस अवसर पर लायंस पारुल रस्तोगी, नेहा गोयल, नताशा अग्रवाल,दिव्य कंसल आदि ने सहयोग किया।

  • Related Posts

    NUJ UTTARAKHAND के निवर्तमान एवं वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ने विजन और मिशन पर क्यों हुए सख्त……!

    NUJ UTTARAKHAND की अल्मोड़ा जनपद इकाई द्वारा यूनियन की नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी के अभिनंदन समारोह का आयोजन नगर के एक स्थानीय होटल में किया गया।’ इस दौरान एनयूजे के निवर्तमान…

    good opportunity : युवाओं के लिए युवा आपदा मित्र बनने का सुनहरा मौका

    good opportunity उत्तराखंड में एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र तथा भारत स्काउट एवं गाइड के स्वयंसेवकों के लिए आपदा मित्र बनने का सुनहरा मौका है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *