संदीप बिष्ट
कोटद्वार। लायन्स क्लब कोटद्वार डिग्निटी ने चिकित्सक दिवस एवं सीए दिवस मनाया। डिग्निटी क्लब के सदस्यों ने डॉ. एस के खट्टर, डॉ. आशीष अग्रवाल, डॉ. राज विज, डॉ.नीतिका अग्रवाल, डॉ.भीष्म सिंह, डॉ.सामंत, डॉ.जे सी ध्यानी, डॉ.रीता काला, डॉ. ब्रिजेश भारद्वाज, डॉ.योगेंद्र सिंह को शॉल उड़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डिग्निटी क्लब के सदस्यों ने 10 डॉक्टर्स को सम्मानित किया। डॉक्टर्स डे के साथ ही डिग्निटी क्लब के सदस्यों ने सीए दिवस भी मनाया।
जिसमें डिग्निटी क्लब सदस्यों द्वारा 5 चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए रुचिन सिंघल, सीए सारांश बंसल, सीए कुलदीप अग्रवाल, सीए अवधेश अग्रवाल एवं सीए के.के चौहान को सम्मानित किया गया। डिग्निटी क्लब सदस्यों ने यह सम्मान सभी डॉक्टर के क्लीनिक व सीए के ऑफिस पर जाकर प्रदान किया।
डॉक्टर्स एवम सीए डे कार्यक्रम के सफल बनाने में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेश बत्रा, सचिव रोहित बत्ता, उपाध्यक्ष प्रशांत रस्तोगी, उपसचिव अवधेश चमोली, कोषाध्यक्ष राजेश फूल, हुकम सिंह नेगी, हितेश गोयल,आशीष अग्रवाल, मनीष लूथरा, अरविंद बंसल, ब्रिजेश कुमार, मनु गर्ग आदि ने योगदान दिया।