संदीप बिष्ट
कोटद्वार। वर्षा के मौसम में पर्वतीय क्षेत्रों तथा कोटद्वार में लगातार हुए अतिवृष्टि ने नदी एवम नालों के किनारे बसे लोगो को दहशत में जीने को मजबूर कर दिया हैं। 8 एवम 13 अगस्त की रात को हुई अतिवृष्टी ने कोटद्वार के अधिकांश क्षेत्रों मे जल तांडव मचाया जिससे नदी के किनारे कई मकान तेज़ पानी के बहाव में समा गए। जिस कारण आज भी सैकड़ों लोग सड़कों में जीने को मजबूर है। लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी ने बाढ़ आपदा पीड़ितों को राहत देने के लिए 22 सितंबर प्रातः 11 : 00 बजे कोटद्वार के महाराजा वेडिंग पॉइंट में बड़ी मात्रा में सामान वितरण का कार्यक्रम रखा है। लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के अध्यक्ष रोहित बत्ता ने जानकारी दी की विगत दिनों कोटद्वार में आई आपदा के विषय में लायंस क्लब 321C1 के डिस्ट्रीक्ट गवर्नर पंकज बिजलवान को अवगत कराया था। जिस पर उन्होंने तुरंत सहमति दी जिसके फलस्वरूप लायंस डायनामिक के संयुक्त तत्वाधान में आपदा पीड़ितों को रसद से लेकर उनकी जरूरतों के अनुसार भारी मात्रा में समान वितरित किया जायेगा।
भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,
श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…