संदीप बिष्ट
कोटद्वार। लायंस क्लब इंटरनेशनल की शाखा लायंस क्लब डिग्निटी एवं लायंस क्लब डायनामिक द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की गई। 8 एवं 13 अगस्त को कोटद्वार क्षेत्र में आई बाढ़ से कई मकान नदी में समा गए। जिस कारण सैकड़ों लोग प्रभावित हो गए थे और आज वर्तमान में भी कई लोग सड़कों के किनारे त्रिपाल लगाकर जीने को मजबूर है। आपदा पीड़ितों के लिए नजीबाबाद रोड स्थित चंद्रज्योति कुंज में आयोजित राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस क्लब इंटरनेशनल के डायरेक्टर जितेंद्र चौहान एवं उनकी जीवन संगनी बबीता चौहान द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। क्लब द्वारा आपदा पीड़ितों को 500 कंबल , 300 चादर , 150 रजाई ,100 गद्दे , 70 प्रेशर कुकर , 50 बक्से , 100 चटाई , 50 पानी की बोतल , कॉपी किताब सहित 50 स्कूल बैग , 100 पतीले , 300 प्लेट , कपडे , जूते तथा रसद वितरित किया गया। इस अवसर क्लब के मंडलाध्यक्ष पंकज बिजलवान, पूर्व मंडलाध्यक्ष आलोक भटनागर, लायंस क्लब डायनामिक के अध्यक्ष मुकेश बत्रा , लायंस क्लब डिग्निटी के अध्यक्ष रोहित बत्ता , प्रशांत रस्तोगी , अनिल मोहन , आशीष अग्रवाल , विपिन अग्रवाल , राजेश फूल , हुकुम सिंह नेगी , राजेश बत्रा , अवदेश चमोली, अजय भाटिया , राजीव नैनी ,विकास अलावादी आदि सदस्य मौजूद रहे।
भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,
श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…