संदीप बिष्ट
कोटद्वार। लायन्स क्लब डिगनिटी कोटद्वार ने विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी कोटद्वार के कौड़िया चेकपोस्ट पर उत्तर प्रदेश राज्य को जाने वाले व उत्तराखण्ड प्रदेश में आने वाले वाहनों को रोककर पर्यावरण संरक्षण के तहत सीड बॉल वितरित करते हुए सीड बॉल को उपयोग करने का तरीका भी बताया।
सीड बॉल और छतरी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव ने किया।क्लब अध्यक्ष राजेश बत्रा ने जानकारी दी की नवयुग पब्लिक स्कूल मोटाढंग की प्रधानाचार्या नीलम नेगी ,स्कूली छात्रों व स्टाफ की ओर से नीम ,जामुन और आँवले के 500 सीड बॉल का निर्माण किया गया। इस अवसर पर क्लब द्वारा पुलिस कर्मियों एवं जरूरतमंद लोगो को छाते वितरित किये गए।
इस अवसर पर रोहित बत्ता, राजेश फूल, डॉ० खट्टर, हुकम सिंह नेगी, प्रशांत रस्तोगी, अवधेश चमोली, डॉ० आशीष अग्रवाल, हितेष गोयल, डॉ० राजविज, अरविन्द बसंल एवं सीड बॉल प्रोजेक्ट के इंचार्ज प्रतीक अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।