◆ कार्यक्रम में वक्ताओं ने वैज्ञानिकों तथा शिक्षाविदों के योगदान पर प्रकाश डाला
कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में विज्ञान भारती के सहयोग व भौतिक विज्ञान विभाग के तत्वावधान में भारत की स्वतंत्रता में भारतीय वैज्ञानिकों का योगदान शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित किया गया।
बुधवार को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. एसपी मधवाल की अध्यक्षता में आयोजित ब्याख्यान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि विज्ञान भारती के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण रामदास ने भारत की स्वतंत्रता में आचार्य जगदीश चंद्र बसु, डॉ.महेंद्र लाल सरकार, प्रो.शंकर आघारकर जैसे महान वैज्ञानिकों तथा शिक्षाविदों के योगदान पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय सतपुली के प्राचार्य प्रो.संजय कुमार द्वारा भारतीय वैज्ञानिकों के स्वतंत्रता में ऐतिहासिक भूमिका को वर्णित किया गया। मुख्य वक्ता गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के भौतिक विज्ञान के प्रो. हेमवती नंदन द्वारा प्रमुखतः आचार्य जगदीश चंद्र बसु के जीवन परिचय व उनके द्वारा भौतिक एवं वनस्पति विज्ञान में प्राप्त उपलब्धियों को विस्तार से बताया गया। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ.आशीष बहुगुणा ने रसायन विज्ञान के प्रख्यात प्रोफेसर आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय के वैज्ञानिक अनुसंधानों तथा देशभक्ति का वर्णन किया। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के डॉ.लोकेश जोशी द्वारा छात्रों के मध्य एक विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो.एसपी मधवाल ने छात्रों से अध्ययन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाने के लिए कहा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. उमेश ध्यानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे भौतिक विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. कमल कुमार तथा डॉ. शुभम काला द्वारा कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु उपस्थित अतिथि वक्ताओं, महाविद्यालय के प्राचार्य, उपस्थित समस्त प्राध्यापकों, कार्मिको एवं छात्रों को धन्यवाद दिया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आरके द्विवेदी, डॉ.दीप चंद्र मिश्रा, डॉ.दिवाकर बेबनी, डॉ.अभिषेक कुकरेती, डॉ.विरेंद्र कुमार सैनी, डॉ.विनीता देवी, डॉ.मौ.शहजाद, डॉ.वरुण कुमार, डॉ.आरके सिंह, डॉ.भगवती प्रसाद, डॉ.नीना शर्मा, डॉ.नेहा शर्मा, डॉ.रेखा यादव व सतीश पोखरियाल उपस्थित थे।