पौड़ी। लोनिवि के अफसरों की लापरवाही और जिद के चलते एक आवासीय भवन खतरे की जद में आ गया है। बारिश से सड़क के ऊपर वाले हिस्से से भूस्खलन होने के बाद भवन में दरारें पड़ गई हैं। वहीं भवन स्वामी ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। कहा कि मोटर मार्ग कटिंग के दौरान ही उन्होंने यहां पर पुश्ता लगाने की मांग उठाई थी। लेकिन विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
पाबौ ब्लाक के अंतर्गत बालीकंडारस्यूं के पोखरी गांव निवासी कादंबरी देवी पत्नी स्व. मायाराम भट्ट ने जिला प्रशासन से उनके पैतृक घर को बचाने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि ढुमका- पोखरी मोटर मार्ग पर उनका आवासीय भवन है। बारिश के चलते भवन के आंगन का सारा हिस्सा टूट गया है। जिससे भवन भी खतरे की जद में आ गया है। कहा कि कई बार लोनिवि को सूचित करने के बाद भी उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया। जिसके चलते अब भवन ध्वस्त होने की कगार पर पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि उनके पास एक मात्र ही रहने का ठिकाना है। यदि यह भवन भी भूस्खलन की चपेट में आ गया तो वे कहां जाएंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।