संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम की गौशाला में गौवंशो के बीच जन्मदिन मनाना आज एक प्रेरणादयाक कार्य बन चुका है। नगर निगम कोटद्वार के विभिन्न क्षेत्रों से लोग इन बैजुवनों के बीच आकर पशुओं को चारा खिलाकर अपना एवं अपने बच्चों का जन्मदिन मना रहे है। शिवपुर निवासी पशु प्रेमी मेघना मैंदोला एवं बिजेंद्र मैंदोला की पुत्री शुभाकृति मैंदोला ने सर्वप्रथम अपना जन्मदिन मना कर गौशाला में जन्मदिन मनाने की शुरुवात की थी। गौशाला में पशुओं के बीच जन्मदिन मनाने की प्रेरणा से प्रेरित होकर काशीरामपुर तल्ला निवासी लक्ष्मी देवी एवं नंदन सिंह रावत के पुत्र गौरव रावत ने पशुओं को हरा चारा खिलाया तथा सभी पशु प्रेमियों के बीच केक काटकर अपना 23वां जन्मदिन मनाया। पशु प्रेमियों द्वारा जन्मदिन मनाने से पूर्व गौशाला में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। पशुओं के बीच जन्मदिन मनाने के बाद ख़ुशी जाहिर करते हुए निरंतर पशु सेवा के लिए संकल्प भी लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पशु प्रेमी विक्रांत भंडारी, शालू रावत, नीरज ढौंडियाल, अमित बलोधी, युवा पशु प्रेमी लक्की कोटनाला, शकुंतला रावत, सुमित्रा देवी, सोनाली रावत आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply