संदीप बिष्ट
कोटद्वार। कण्व नगरी कोटद्वार में भी पहली बार आईपीएल की तर्ज पर कोटद्वार वेटरन प्रीमियर लीग 2023 का आयोजन होने जा रहा है। वेटरन क्रिकेट एस्सोसिएशन उत्तराखंड द्वारा आयोजित वेटरन प्रीमियर लीग पूर्ण रूप से आईपीएल की तर्ज पर खेला जायेगा। जिसमें निश्चित 8 टीमें ही भाग लेंगी और खिलाडियों का चयन ऑक्शन प्वाइंट सिस्टम से होगा। इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह है की इसमें 35 वर्ष से अधिक आयु एवं कोटद्वार के खिलाड़ी ही भाग ले सकते है। कोटद्वार वेटरन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष रोहित बत्ता ने जानकारी दी की 31 अक्टूबर 2023 को खिलाडिय़ों का ऑक्शन प्वाइंट सिस्टम से होगा। ऑक्शन में टीम मालिक के साथ टीम कप्तान ऑक्शन प्रक्रिया में शामिल होगें तथा खिलाड़ी की जन्म तिथि 30/09/1988 से पूर्व के होनी चाहिए। कहा की 19/11/2023 को महादेव क्रिकेट ग्राउंड सत्तीचौड में कोटद्वार वेटरन प्रीमियर लीग का उद्घाटन होगा। कोटद्वार वेटरन प्रीमियर लीग 2023 में मात्र 8 टीमें ही भाग लेगी जिसमे प्रत्येक टीम में 13 खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे और प्रत्येक खिलाड़ी को दो मैच खेलना अनिवार्य होगा।
कोटद्वार वेटरन प्रीमियर लीग 2023 के संरक्षक मनोज अग्रवाल, राजीव कोठारी , शोभा रावत, अनीता आर्य,लक्ष्मी रावत, अध्यक्ष: रोहित बत्ता, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह रावत टोनी भाई, सचिव प्रेम सिंह, सहसचिव प्रवेश राणा, कोषाध्यक्ष हितेश गोयल, रॉबिन सिंह, मीडिया प्रभारी प्रवीण थापा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Leave a Reply